अलाउद्दीन खिजली की चित्तोड़ राज्य पर आक्रमण की योजना
राघव चेतन की बाते सुन कर अलाउद्दीन खिजली ने कुछ ही दिनों में चित्तोड़ राज्य पर आक्रमण करने का मन बना लिया और अपनी एक विशाल सेना चित्तोड़ राज्य पर रवाना कर दी ! अलाउद्दीन खिजली की सेना चित्तोड़ तक पहुच तो गयी पर चित्तोड़ के किले की अभेध्य सुरक्षा देख कर अलाउद्दी खिजली की पूरी सेना स्तब्ध हो गयी ! उन्होंने वही किले के आस -पास अपने पड़ाव डाल लिए और चित्तोड राज्य के किले की सुरक्षा भेदने का उपाय ढूंढने लगे !
अलाउद्दीन खिजली ने राजा रावल रत्न सिंह को भेजा कपट संदेश:-
जब से राजा रावल रत्न सिंह ने रूप सुन्दरी रानी पद्मावती को स्वयबर में जीता था तभी से पद्मावती अपनी सुन्दरता के लिए दूर -दूर तक चर्चा का विषय बनी हुई थी ! इस बात का फायदा उठाते हुए कपटी अलाउद्दीन खिजली ने चित्तोड़ किले के अंदर राजा रावल रत्न सिंह के पास एक सन्देश भिजवाया कि वह रानी पद्मावती की सुन्दरता का बखान सुन कर उनके दीदार के लिए दिल्ली से यहाँ तक आये है और अब एक बार रूप सुन्दरी रानी पद्मावती को दूर से देखने का अवसर चाहते है और वह सिर्फ उसे दूर से एक नजर देखने की ही तम्मना रखते है !
No comments:
Post a Comment